अभाविप प्रतापपुर की छात्राओं ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पथ संचलन में की पुष्प वर्षा



प्रतापपुर डेस्क 

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् इकाई प्रतापपुर कि छात्राओ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पथ संचलन पर किया पुष्प वर्षा।

विजयदशमी के अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा प्रतापपुर के मिनी स्टेडीयम ग्राउण्ड मे शस्त्र पुजन व पथ संचलन का कार्यक्रम रखा गया । शस्त्र पुजन के पश्चात सैकड़ों कि संख्या में स्वयंसेवक पथ संचलन किया जिसमें अभाविप प्रतापपुर कि छात्राओं द्वारा स्वयंसेवकों पर पुष्प वर्षा किया गया ।


अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् प्रतापपुर की छात्राओं ने पुष्प वर्षा करते हुये भारत माता कि जय व वन्देमातरम् के भी नारे लगाये।।

इसमें प्रमुख रुप से इकाई प्रतापपुर कि नगर सह मंत्री खुशबु ठाकुर, पुजा दुबे ,किरन ,खुशबु , दीपिका, गीता , चन्द्रवती , ज्योती, कौशल्या , ललीता प्रेमलता , सविता मरावी, कमला इत्यादि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् कि छात्राऐं उपस्थित रहीं

0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted