तिल्दा नेवरा– सासाहोलीफ्लाई ओवर ब्रिज मरम्मत के बाद फिर से उखड़ने लगा, डीआरएम से शिकायत के बाद हुई थी मरम्मत
तिल्दा के सासाहोली केबिन के पास बने फ्लाई ओवर ब्रिज फिर से उखड़ने लगा है l
सालभर बाद ही यह ब्रिज बीच बीच में कुछ जगहों से उखड़ गया है और लोगों को लोहे के रॉड स्पष्ट दिखाई दे रहा है l जिससे आने जाने वालों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है l
लगभग माहभर पूर्व रेल्वे के डीआरएम तिल्दा पहुचे थे जिन्हें उखड़े हुए ब्रिज की शिकायत की गई थी l
डीआरएम के निर्देश के बाद उक्त ब्रिज को ऊपर से सीमेंट डालकर मरम्मत किया गया था l लेकिन महीने भर में ही फिर से कई जगहों से ब्रिज उखड़ने लगे हैं l
नागरिको ने शुरू से ही उक्त ब्रिज निर्माण की शिकायत की थी l आपको बता दें यहाँ छोटी बड़ी भारी वाहनों का आना जाना इस ब्रिज पर लगातार जारी रहता है l
और ब्रिज की घटिया निर्माण की परतें सालभर में ही उखड़ने लगे हैं नागरिकों ने इस ब्रिज को जल्द सुधार की मांग की गई हैं l

