नगरनार पुलिस ने 24 घंटे में बुजुर्ग की मौत की गुत्थी को सुलझाया


माड़पाल मर्डर केस 

 
समधी के बड़े भाई को मारने के लिए दिया गया 20 हजार रुपए की सुपारी 
 जावेद खान जगदलपुर।

एक दिन पहले बैल घूम हो जाने के बहाने महंगु कोर्राम ने मृतक हरिलाल दास के घर पर पहुंचा बैल ढूंढने के बहाने से अंधेरे का फायदा उठाते हुए महगू ने हरिलाल के सिर पर लकड़ी के मोटे डंडे से वार कर जान से मार डाला।

24 घंटे के अंदर ही नगरनार पुलिस ने मर्डर की गुत्थी सुलझा ली।


हत्या की जानकारी देते हुए नगरनार थाना प्रभारी शिवशंकर गेंडले ने बताया कि एक दिन पूर्व माड़पाल ग्राम के एक बुजुर्ग के घर में दो लोग महंगु कोर्राम व दीपक कुमार बेसरा घुस आए और बैल घूम हो जाने की बात कहने लगे और जबरन मृतक हरिलाल दास को बैल ढूंढने में मदद करने के लिए अपने साथ बाहर ले आए और बैल ढूंढने के बहाने हरिलाल को अंधेरे की ओर  लेकर गए और अंधेरे का फायदा उठाकर हरिलाल के सर पर मोटे डंडे से लगातार वार किया। 

जिससे हरिलाल की मौके पर ही मौत हो गई इसके बाद दोनों आरोपी वहां से फरार हो गए पतासाजी करने पर कुछ क्लू नगरनार पुलिस के हाथ में आई जिसको देखते हुए शक की सुई मृतक के परिजनों तक पहुंची,,, 
तार से तार जुड़ते गए और पता चला कि समधी ही समधी के भाई  की मौत का कारण बना।

आगे की जानकारी देते हुए टी आई गेंडले ने बताया कि जब हत्या के आरोप में गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ की गई तो महंगु ने बताया कि उसे 20 हजार की सुपारी उसी के समधी ने अपने समधी के भाई को मारने के लिए हरी चंद दास ने दी थी।

क्या था मामला

एक छोटी सी बात हो गई थी बहू ने घर आने से कर दिया था इनकार कुछ निजी कारणों से

 इस पर बौखलाए समधी ने अपने समधी के बड़े भाई के लिए सुपारी देकर उतारा मौत के घाट 

तीनो आरोपियों को नगरनार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted