तिल्दा नेवरा:- बलौदाबाजार विधानसभा के विकासखंड तिल्दा नेवरा के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत लखना जो शिवनाथ नदी और खारुन नदी का संगम क्षेत्र है नदी तट में होने के कारण बाढ़ से पूरी तरह प्रभावित हुआ था जिसका दौरा बलौदाबाजार विधानसभा के विधायक श्री प्रमोद शर्मा व धर्म गुरु खुशवंत साहेब ने किया गांव वालों से चर्चा के दौरान ग्रामीणों ने जानकारी दी कि गॉव पूरी तरह जलमग्न था बाढ़ इतनी भयानक थी जिसके कारण कई मवेशी नदी की बहाव में बह गए इसके साथ ही मल्लाह का काम करने वालो ने भी अपनी पीड़ा से विधायक व धर्म गुरु को अवगत कराया उक्त मल्लाहो ने बताया कि बाढ़ में लगभग 2 दर्जन नाव नदी की बहाव में बह गए है जिनके कारण हम लोगो को आर्थिक
नुकसान हुआ है नाव न होने से अधमरा सा महसूस हो रहा है इसलिए सभी मल्लाहों ने विधायक से मांग किया है कि नाव बनाने में होने वाले खर्च में कुछ मदद करे जिस पर विधायक ने सभी को आश्वस्त किया और नाव बनाने में होने वाले खर्च का कुछ बजट अपने तरफ से देने का आश्वासन दिया। इसके साथ ही डुबान क्षेत्र बलौदीखुर्द भी पहुचे जहाँ डुबान से फसलों को भारी नुकसान हुआ है साथ ही ग्रामीणों के द्वारा मवेशियों के लिए रखे हुए पैरा पानी मे डूबने के कारण पूरी तरह सड़ गया है और पानी भराव के कारण ही प्राकृतिक रूप से उगने वाले हरे चारे भी गल गए है जिसके कारण यहाँ मवेशियों के लिए चारा की बड़ी समस्या उतपन्न हुई है जिसे ध्यान में रखते हुए विधायक शर्मा ने ऊपरी क्षेत्र वाले गॉवो के ग्रामीणों से चर्चा कर चारे की व्यवस्था में सहयोग करने की अपील की है खैरखुट ,सगुनी सुंगेरा सहित 7,8 गॉवो का दौरा विधायक ने किया जिसमे कई ग्रामो में फसलों का भारी नुकसान हुआ है जिसे कृषि मंत्री जी व तहसीलदार सहित संबंधित अधिकारियों से चर्चा कर उचित मुआवजा दिलाने प्रयास किया जाएगा प्रभावित क्षेत्र के भ्रमण के क्रम में विधायक ने पीड़ितों को हरसंभव सहयोग का भरोसा दिलाया। साथ ही बाढ़ से प्रभावित परिवार से मिलकर उन्हें प्रशासनिक सहयोग का आश्वासन दिया। विधायक ने बताया कि स्थानीय लोगों के द्वारा फसल क्षति का मुआवजा दिलाने की मांग किया है जिसे शासन को अवगत करा कर उचित मुआवजा दिलाया जाएगा साथ ही 2 परिवारों के 20 बकरी नदी के बहाव में बहने की जानकारी मिली जिसमे एक परिवार का 16 व एक परिवार का 4 बकरी शामिल है विधायक शर्मा के साथ जनपद सदस्य रतनचंद निषाद ,सरपंच शिव हनुमंता, सुंगेरा सरपंच प्रतिनिधि साहू जी, सुरेंद्र साहू ,मिनेष नायक विधायक प्रतिनिधि अशोक यादव ग्रामीण अध्यक्ष, अजय तिवारी, आदर्श अग्रवाल, देवेंद्र यदु, ओमप्रकाश साहू, पार्थ कश्यप, कन्हैया साहू, सहित कार्यकर्ता शामिल रहे


