तिल्दा नेवरा– ITI के छात्र छात्राओं को कोहका नेवरा शासकीय महाविद्यालय में प्रवेश नही मिला, आज प्रवेश का अंतिम तारीख था l
नेवरा स्थित आई टी आई छात्र छात्राओं को प्रथम वर्ष की पढ़ाई के लिए सत्यनारायण अग्रवाल शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय कोहका में प्रवेश के लिए आज काफी मशक्कत करनी पड़ी है l फिर भी उनको प्रवेश नही मिला जबकि प्रवेश की आज अंतिम तारीख था l
छात्र छात्राओं को यहाँ आई टी आई के बाद महाविद्यालय की पढ़ाई के लिए फॉर्म जमा करना था l प्रथम वर्ष के लिए महाविद्यालय में जमा करना था l
लेकिन महाविद्यालय के प्राचार्या ने नियमों का हवाला देते हुए प्रवेश देने से साफ मना कर दिया l
जिसके बाद NSUI नेता जिला उपाध्यक्ष अनिल सिंह प्रमोद वर्मा नगरपालिका के पार्षद देवादास टंडन आदि महाविद्यालय पहुचकर महाविद्यालय के प्रबंध से बातचीत किये लेकिन बात नहीं बन पाई l
वही महाविद्यालय की प्राचार्या शैलजा निगम से हमने बात की जिस पर उन्होंने कहा आई टी आई इन विद्यार्थियों का परीक्षा हुआ नही है और इनका परिणाम भी नहीं आया है तो किस बेस पर हम इन्हें प्रवेश देंगे l प्राचार्य ने प्रवेश देने से साफ मना कर दिया l
उन्होंने नियमों की बात पर कहा कि सरकार की जो भी नियम होगी व हमारे पास अभी नही आये हैं और इस मामले में हम कुछ नहीं कर सकते हैं l
