जगदलपुर--भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय संगठन द्वारा देश के पूरे राज्यों में देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के 70 वे जन्मदिन के अवसर पर सेवा सप्ताह कार्यक्रम कर रही हैं। सेवा सप्ताह के अंतर्गत भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला-बस्तर ने जिला बस्तर के संगठनात्मक मंडलो में मुख्य चिकित्सा अधिकारी, ब्लड बैंक और क्षेत्रीय स्वास्थ अधिकारियों को 70 रक्तदाताओ की सूची सौपी। भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला बस्तर सेवा सप्ताह कार्यक्रम के दौरान वृक्षा रोपण व कोरोनॉ वॉरियर्स का सम्मान जैसे अन्य कार्यक्रम भी करेगी। आज महारानी अस्पताल जगदलपुर के ब्लड बैंक में रक्तदाताओ की सूची सौपने हेतु युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष रजनीश पानीग्राही, उपाध्यक्ष नरसिंग राव, सेवा सप्ताह के कार्यक्रम प्रभारी व जिला महामंत्री अविनाश श्रीवास्तव, अतुल सिम्हा, प्रकाश रावल, आंनद झा व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें
Stay Conneted
