आज दिनांक 16/09/2020 को अनुसूचित जाति विभाग कांग्रेस प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष श्रीमान विक्रम लहरे एवं जिला उपाध्यक्ष सतीश वानखड़े जी ने सर्व आदिवासी समाज के संभागीय अध्यक्ष श्रीमान पप्पू राम नाग जी एवं जिला अध्यक्ष गंगाराम नाग जी एवं वरिष्ठ समाज सेवी श्रीमान प्रकाश ठाकुर की और सर्व आदिवासी समाज के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ बैठक की जिसमें कल एक व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से बाबासाहेब के जय कारा को लेकर कुछ मनुवादी सोच वाले लोगों ने अभद्र टिप्पणी करते हुए रैली का आवाहन किया था उस संबंध में सर्व आदिवासी समाज के पदाधिकारियों के संज्ञान डालते हुए कानूनी कार्रवाई करने की बात रखा गया। अब क्या बात हुई ।
पूरी बात की जानकारी हम आपको बता रहे हैं कल बस्तरिया जनजाति जनवाहिनी ग्रुप में सुखदेव नाग ग्राम लिटिरास तहसील छिंदगढ़ जिला सुकमा के द्वारा एक पोस्ट वायरल किया गया था जो कोकावाडा चलो कोकावाड़ा चलो सर्व आदिवासी सभा स्थल कोकावाड़ा जय मीम जय भीम का नारा बहिष्कार करो लिखकर सर्व आदिवासी समाज को बदनाम कर एस, टी एस, को आपस में लड़ाकर दंगा व हिंसा करवाने का प्रयास किया गया है जो कि असंवैधानिक है एवं दंडनीय अपराध की श्रेणी में आता है जबकि सर्वर आदिवासी समाज डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के अनुयायी है वही सर्व आदिवासी समाज का दिनांक 20 .09 .2020 को उक्त स्थान में कोई सामाजिक कार्यक्रम नहीं है ऐसा असामाजिक तत्वों के द्वारा आपस में लड़ाकर बस्तर मे अशांति फैलाने चाहते हैं
अतः आपसे निवेदन है कि बस्तरिया जनजाति जनवाहिनी के रूप में जय भीम जय भीम के सम्मान में भड़काऊ पोस्ट वायरल करने वाले लोगों के ऊपर कडी कार्यवाही कराने के लिये कल दिनांक 17/09/2020 को समय 12 बजे मननीय कलेक्टर सहाब, पुलिस अधीक्षक सहाब जी को ज्ञापन सौंपा जायगा।
जिसमे सर्व आदिवासी समाज और अनुसूचित जाति विभाग कांग्रेस प्रकोष्ठ के सभी पदाधिकारि मौजूद रहेंगे।
जिसमे आप शादर आमंत्रण रहेंगे।
जय भीम जय सविधान 🙏
