केजराम यादव तिल्दा नेवरा / जीवन ज्योति रक्तदान सेवा समिति तिल्दा ने समिति संस्थापक स्व.गजाधर प्रसाद वर्मा की पांचवी पुण्यतिथि पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और मिशन हॉस्पिटल में मरीजों को फल बांटे l गौरतलब है कि स्व. वर्मा छग मनवा कुर्मी छत्रिय समाज तिल्दा राज के राजप्रधान के साथ प्रदेश युवा अध्यक्ष रह चुके हैं lउनकी प्रेरणा से जीवन ज्योति रक्तदान सेवा समिति के माध्यम से लोगों को रक्तदान कर निस्वार्थ सेवा कर रहे हैं l उन्होंने समाज के युवाओं को संगठित कर संरचनात्मक कार्य किये है l फल वितरण में समिति के संरक्षक देवव्रत नायक, ठाकुर राम वर्मा, भूषण वर्मा, अध्यक्ष अनिल वर्मा, मिनेश नायक दीपकवर्मा, ज्योति प्रकाश वर्मा, रोशन वर्मा प्राची वर्मा, और समिति के सदस्य शामिल थे
एक टिप्पणी भेजें
Stay Conneted
