पैसों को लेकर विवाद और नशे के छोंक में 3 दोस्तों ने मिलकर कर दिया अपने ही दोस्त का किया कत्ल



  1. तीन दिनों में हत्या के तीनों आरोपी पुलिस की गिरफ्त में..
  2. गमछे से गला घोंटकर की थी हत्या

जगदलपुर।
 
तीन दिन पूर्व शांति नगर वार्ड निवासी विकल चौहान की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है.


 मामले की जानकारी देते हुए नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार ने बताया कि तीन दिन पहले आसना के जंगल में एक व्यक्ति की लाश मिली थी मृतक की पहचान विकल नारायण चौहान के रूप में कर ली गई है जिसकी हत्या उसके तीनों दोस्तों ने की है।

 हत्या की रात पैसों की बात को लेकर गांधीनगर वार्ड में विवाद हुआ था, जिसके बाद नशे की हालत में तीनों दोस्तों ने मिलकर विकल की बेदम पिटाई की फिर गमछे से उसका गला
घोंटकर कर हत्या कर दी।

  फिर उसकी लाश को आसना के जंगलों में ले जाकर फेंक दिया.

सीएसपी सिदार ने बताया कि आरोपी रिंकू बघेल जो डोंगरी पारा, छोटू बघेल, बालीकोंटा व संतोष साव, नया मुंडा के निवासी हैं जिनके विरुद्ध धारा 302 सहित 34 भादवि के तहत मामला पंजीबद्ध कर उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा जा रहा है।

बाइट- सीएसपी हेम सागर सिदार।

0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted